जेपी नड्डा की बुआ का निधन, बिलासपुर में किया गया अंतिम संस्कार
ewn24news choice of himachal 13 Nov,2023 11:40 pm
कुल्लू जिला के गांधीनगर में ली अंतिम सांस
बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी शर्मा का निधन हो गया है। सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। गंगा देवी (105 साल) कुल्लू जिला के गांधीनगर स्थित उनके निवास पर निधन हुआ। बुआ के निधन की खबर लगते ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आद दोपहर बाद करीब 2:00 बजे कुल्लू पहुंचे और गहरा दुख जताया।
दोपहर बाद करीब 3:00 बजे पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिलासपुर स्थित जेपी नड्डा के पैतृक गांव ले जाया गया, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
गौर रहे कि जेपी नड्डा की बुआ का घर जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर गांधीनगर में है। जानकारी के मुताबिक गंगा देवी तीन दिन से बीमार चल रही थीं। नड्डा ने कहा कि बुआ हम सबके लिए प्रेरणा की स्रोत थीं। समाज के सभी लोगों के साथ उनका प्रेम था और सामाजिक कामों में उनकी काफी रुचि थी।
बुआ गंगा देवी की अंतिम इच्छा भी यही थी कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया जाए इसलिए उनका अंतिम संस्कार बिलासपुर में किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष अरविंद चंदेल, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, एएसपी संजीव चौहान सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।