बिलासपुर : छर्रे लगने से मासूम ने गंवा दी बाजू, दादा गिरफ्तार-हो रही पूछताछ
ewn24news choice of himachal 30 Sep,2023 5:19 am
दादा का कहना - गलती से चली थी गोली
भराड़ी। बिलासपुर जिला के भराड़ी थाना क्षेत्र के तहत गांव हरितल्यागर (जोहड़ी) के पास गोली लगने से घायल बच्चे की बाजू का काटना पड़ा। हालांकि बच्चा अब खतरे से बाहर है। बच्चे का इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। मामले में बच्चे के दादा को हिरासत में ले लिया गया है। दादा का कहना है कि गलती से गोली चली थी, जिस कारण यह हादसा हुआ है।
बता दें कि हरितल्यांगर (जोहड़ी) गांव में पांच साल का बच्चा बंदूक के छर्रे लगने से घायल हो गया था। मासूम को गंभीर हालत में आईजीएमसी पहुंचाया गया। वारदात के समय बच्चे के साथ उसका दादा भी था। वीरवार को पुलिस को मामले की सूचना आईजीएमसी शिमला से चिकित्सक द्वारा दी गई।
चिकित्सक ने बताया कि एक दुर्घटना के मामले में परिजनों का कहना है कि बच्चा गाड़ी की चपेट में आ गया और चोटिल हो गया है लेकिन बच्चे को गोली लगी है और बच्चे की स्थिति नाजुक है। सूचना मिलने के बाद भराड़ी थाना से एक टीम शिमला पहुंची।
भराड़ी पुलिस ने जब क्षेत्र में इसकी जांच की तो पाया कि गाड़ी के साथ थाना क्षेत्र में ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई थी लेकिन बच्चा जहां रहता है वहां फोरेंसिक एक्सपर्ट नसीब सिंह पटियाल ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए, जिसमें बंदूक से गोली चलना पाया गया। घटनास्थल से छह कारतूस, एक बंदूक, 22 डेटोनेटर, गन पाउडर और शराब की आधी बोतल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस को दिए बयान में शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर हरितल्यांगर में ढाबा चलाने वाले राकेश ने बताया है कि वह किराये की दुकान में ढाबा चलाता है। बुधवार रात करीब 10:30 बजे मकान मालिक कमल अपने पांच साल के पोते को साथ लेकर आया।
दादा-पोता ढाबे के साथ वाले कमरे में चले गए। कुछ ही पलों में अंदर से गोली चलने की आवाज आई। वह कमरे में गया तो बंदूक नीचे पड़ी थी और कमल ने अपने पोते को उठाया हुआ था।
कमरे के अंदर भारी मात्रा में असलहा मिला हैं। 36 फीट सुतली भी कमरे से मिली है। इसे धमाका करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है और उसे अपने पास रखना अपराध है।
जिस मकान में गोली चलने की घटना हुई, उससे करीब 100 मीटर दूरी पर कमल का एक और मकान भी है, जहां पर भी खून के धब्बे मिले हैं। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने कहा कि ढाबा संचालक के बयान दर्ज किए गए हैं। एक टीम आईजीएमसी भेजी गई है। हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बच्चे के दादा को हिरासत में लिया गया है और शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल पूछताछ में आरोपी का कहना है कि गलती से गोली चली थी, जिस कारण यह हादसा हुआ है।