मनाली-लेह नेशनल हाईवे-003 को लेकर बड़ी अपडेट, पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 10 May,2023 9:06 pm
एक सप्ताह में हल्के वाहनों के लिए होगा बहाल
केलांग। मनाली-लेह नेशनल हाईवे-003 एक सप्ताह में हल्के वाहनों के लिए बहाल होगा। अभी मार्ग बहाली के लिए उपयुक्त नहीं है।
बुधवार को जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के केलांग मुख्यालय से गुजरने वाले सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 485 किलो मीटर लंबे मनाली-लेह राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH-003) के बहाली के कार्य का डीसी राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी व BRO 70 RCC के कमांडिंग ऑफिसर मेजर रवी शंकर ने बारालाचा 4850 मीटर ऊंचे दर्रे पर संयुक्त निरीक्षण किया तथा जिला की अंतिम सीमा सरचू तक दौरा किया।
बारालाचा दर्रे से नीचे लेह की और भरतपुर तक भारी हिमपात से मार्ग तंग व बर्फ की फिसलन होने के कारण हलके वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया है। फिलहाल संयुक्त टीम ने यह निर्णय लिया है कि मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर सीमा सड़क संगठन मार्ग को हल्के 4 बाई 4 वाहन के लिए ही बहाल करेगा।