पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित चक्की पुल को लेकर बड़ी अपडेट
ewn24news choice of himachal 19 Sep,2023 6:47 pm
हल्के वाहनों के खुला ब्रिज, हो सकेगी आवाजाही
नूरपुर। पिछले करीब दो माह से यातायात के लिए बंद पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित चक्की पुल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। चक्की पुल पर हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
लोगों के लिए ये बड़ी राहत की बात है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बाबत मंगलवार को रिपोर्ट भी जारी कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित चक्की पुल पर अब हल्के वाहन यानी थ्री व्हीलर, टू व्हीलर और कार आदि की आवाजाही हो सकेगी। फिलहाल भारी वाहनों की एंट्री अभी भी चक्की पुल पर नहीं हो पाएगी।
गौर हो कि कुछ दिन पहले ही पुल को दोपहिया वाहनों के लिए खोला गया था। एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने पुलिस व एनएचएआई के अधिकारियों सहित पुल का दौरा कर इसे दोपहिया वाहनों के लिए खुलवाया था।
हिमाचल व पंजाब राज्यों को जोड़ने वाला व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चक्की पुल को चक्की खड्ड में भारी बाढ़ के चलते 9 जुलाई को ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया था जिससे लोगों को वाया भदरोआ सड़क मार्ग से होकर पठानकोट की ओर जाने-आने में भारी असुविधा हो रही थी। यह सड़क मार्ग बेहतर स्थिति में नहीं है और दूरी भी लंबी पड़ती है जिससे समय व धन दोनों ज्यादा खर्च होते हैं।
गौरतलब है कि चक्की खड्ड में भारी बाढ़ आने के बाद इस चक्की पुल के दो पिल्लर पी वन व पी टू प्रभावित हुए थे जिस कारण प्रशासन ने एनएचएआई की रिपोर्ट के बाद इस पुल को नौ जुलाई को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया था और एनएचएआई ने इस पुल का बचाव कार्य किया था।
गत वर्ष भी चक्की खड्ड में पानी के तेज बहाव के चलते दो पिल्लरों को भारी क्षति पहुंची थी। पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद छोटे वाहनों को आने जाने की अनुमति तो मिल गई थी, लेकिन बड़े वाहनों का गुजरना गत वर्ष से बंद रखा गया था।