WhatsApp में बड़ा अपडेट : अब भेजा हुआ मैसेज कर पाएंगे एडिट
ewn24news choice of himachal 22 May,2023 9:31 pm
नई दिल्ली। पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में एक बड़ा अपडेट हुआ है। WhatsApp में अब आप मैसेज एडिट कर सकते हैं। इसे लेकर Meta CEO Mark Zuckerberg ने बड़ा ऐलान किया है। Mark Zuckerberg ने फेसबुक पोस्ट कर इस अपडेट की जानकारी दी है। Mark Zuckerberg ने लिखा, ‘अब आप WhatsApp पर भेजे गए मैसेज 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे’
WhatsApp मैसेज एडिट करने के लिए भेजे गए मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना है। ऐसा करते ही एडिट ऑप्शन दिखेगा जहां से आप मैसेज एडिट कर सकेंगे। एडिटेड मैसेज में Edited का टैग लग जाएगा यानी आपने जिसे मैसेज भेज कर एडिट किया है उस शख़्स को ये पता चल जाएगा कि आपने मैसेज को एडिट किया है।
हालांकि, अच्छी बात ये है कि अगले को ये नहीं पता चलेगा कि आपने पहले क्या मैसेज भेजा था जिसे एडिट किया है। जैसे Edit Tweet में पिछले ट्वीट भी दिखते हैं ऐसा WhatsApp में नहीं होगा यहां एडिट हिस्ट्री नहीं दिखेगी बस Edited का टैग दिखेगा। जिस तरह फेसबुक कमेंट में आप कमेंट एडिट कर पाते हैं।
कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि अब यूज़र्स के पास चैटिंग के दौरान ज़्यादा कंट्रोल होगा और मैसेज में अगर कोई ग़लती हो गई है तो उसे 15 मिनट के अंदर एडिट किया जा सकेगा। अब तक WhatsApp में अनसेंड का फ़ीचर था, लेकिन एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं था। फ़िलहाल 60 घंटे तक वॉट्सऐप के भेजे गए मैसेज को वापस लिया जा सकता है।
मेटा के मुताबिक ये फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है लेकिन हर यूजर्स तक ये फीचर पहुंचने में करीब एक हफ्ता लगेगा। ऐप अपडेट करके आप भी चेक कर सकते हैं, अगर ये फीचर नहीं आया तो कुछ दिनों का इंतजार करें, ये फीचर iOS और Android दोनों प्लैटफॉर्म के लिए है।