हिमाचल के अतुल शर्मा की बड़ी सफलता : RBI की परीक्षा में देशभर में प्रथम
ewn24news choice of himachal 10 Jan,2024 3:56 pm
आरबीआई ग्रेड-बी अधिकारी की परीक्षा में किया है टॉप
जोगिंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला के जोगिंदरनगर उपमंडल की बुहला भड़याड़ा पंचायत के बैला गांव निवासी अतुल शर्मा को बड़ी सफलता मिली है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में ग्रेड-बी अधिकारी की परीक्षा में अतुल शर्मा ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया।
अतुल शर्मा वर्तमान में नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत में बतौर जिला युवा अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
अतुल के पिता बृज लाल हिमाचल पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। अतुल ने जवाहर लाल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर से बीटेक करने के बाद भारतीय वन प्रबंधन संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की है।
इसके बाद दो साल उन्होंने मध्य प्रदेश वन विकास निगम में बतौर प्रबंधक सेवाएं भी प्रदान की हैं। वर्ष 2019 में अतुल पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा में बैठे, लेकिन साक्षात्कार चरण के बाद अंतिम सूची में नाम दर्ज नहीं करवा पाए थे।
इस वर्ष वह देशभर में पहले स्थान पर रहे। बता दें कि हर वर्ष लाखों युवा इस परीक्षा में भाग लेते हैं। इस साल कुल 222 अभ्यर्थियों ने तीन चरणों की इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news