हिमाचल में बड़ा लैंडस्लाइड : स्नेल में NH 707 पर गिरा भारी मलबा, दबी गाड़ी
ewn24news choice of himachal 28 Apr,2024 3:22 pm
हाटकोटी-त्यूणी मार्ग पर हुआ भारी भूस्खलन
शिमला। हिमाचल में रविवार को एक और बड़ा हादसा हुआ है। शिमला की जुब्बल तहसील के तहत स्नेल में उत्तराखंड बॉर्डर के समीप भारी लैंडस्लाइड हुआ है। लैंडस्लाइड के समय वहां से गुजर रही एक गाड़ी इसकी चपेट में आ गई और दब गई।
पुलिस टीम ने एक गाड़ी (HP 10EA08) को मलबे से निकाल लिया है। गाड़ी में दो लोग सवार थे जिनकी मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान रोहड़ू लोअरकोटी (धारा) निवासी सतीश चौहान व पलकन निवासी आढ़ती विशंभर शर्मा के रूप में हुई है। मृतकों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवा दिया गया और शव परिजनों को सौंप दिए गए।
बता दें कि हाटकोटी-त्यूणी मार्ग NH 707 पर स्नेल में रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर आ गिरे।
इस दौरान एनएच पर सफर कर रही एक गाड़ी और उसमें सवार लोग इसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सरस्वती नगर व चेक पोस्ट कुड्डू की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी मिलने पर पुलिस स्टेशन जुब्बल से एसएचओ की अगुवाई में टीम भी मौके पर पहुंची। तुरंत मशीनरी बुलवाई गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गाड़ी को निकाला गया है जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी।
गाड़ी निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा क्योंकि ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि कुछ और गाड़ियां भी मलबे में दबी हो सकती हैं। हालांकि, काफी समय तक मशक्कत के बाद भी कोई और गाड़ी मलबे से नहीं मिली। इसके बाद शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन पर विराम लगा दिया गया।