स्वास्थ्य मंत्री ने दिए हादसे की जांच के आदेश
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में बड़ा हादसा पेश आया है। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। हादसा धर्मपुर के साथ लगते गांव भेड़ें का खेच में पेश आया है। यहां पत्थरों की दीवार लगाने का कार्य चल रहा था।
अचानक से यह डंगा बैठ गया और तीन कामगार मलबे में दब गए। चपेट में आए 3 में से 2 की मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीसरे को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया। यह हादसा बुधवार देर शाम पेश आया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि निजी स्कूल के समीप निर्माण कार्य किया जा रहा था जिस दौरान 3 लोग मलबे की चपेट में आ गए जिसमें से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किया गया लेकिन जख्मों के ताव न सहते हुए उसने भी दम तोड़ दिया।
सोलन के एसपी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मलबे की चपेट में आए तीनों प्रवासी मजदूर हैं। पूरे हादसे की जांच की जा रही है।
डीसी सोलन कृतिका कुलहारी ने कहा कि धर्मपुर के पास मलबे की चपेट में आए तीन मजदूरों की मौत हो गई है।
सीएम जयराम ठाकुर ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा," सोलन जिले के धर्मपुर के साथ लगते गांव भेड़ें का खेच में निर्माण कार्य के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मृत्यु की खबर सुनकर दुःखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति!"