बथाऊधार-राजगढ़ HRTC बस पनेली के पास हुई खराब, अंधेरे में परेशान हुए यात्री
ewn24news choice of himachal 19 Sep,2023 9:31 pm
काफी देर करते रहे इंतजार, महिलाएं व बच्चों को भी हुई परेशानी
राजगढ़। सोलन डिपो की बथाऊधार-राजगढ़ एचआरटीसी बस मंगलवार शाम राजगढ़ से लगभग 4-5 किलोमीटर आगे पनेली के पास खराब हो गई। शाम के समय बस के खराब होने के कारण इसमें सवार करीब 30 यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे और शाम के समय अंधेरे में उनको भी परेशानी उठानी पड़ी।
काफी देर तक सभी यात्री इंतजार करते रहे, लेकिन सोलन डिपो की तरफ से न कोई मैकेनिक भेजा गया न ही कोई बस। बस के चालक व परिचालक भी सवारियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
राजगढ़ अड्डा इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि उनके पास कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि, काफी देर परेशानी झेलने के बाद रात को राजगढ़ अड्डा इंचार्ज ने सवारियों के लिए बस भिजवाई।
समाजसेवी यज्ञ दत्त शर्मा जो कि इसी बस से यात्रा कर रहे थे उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि इस मार्ग पर सवारियों को रोज परेशान होना पड़ रहा है। रोज कोई न कोई गफलत की जाती है।
आज भी सोलन डिपो की HRTC बस (HP 63 9865 ) पहले तो लेट आई उसके बाद हलोनीपुल से आगे हाब्बन रोड पर पनेली में खराब हो गई। बस में सवार करीब 30 यात्री जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे सभी को परेशानी उठानी पड़ी।
अंधेरे और बारिश के बीच सभी यात्री मदद की राह देखते रहे। सोलन भी संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पांच बजे यहां से मैकेनिक भेज दिया गया है लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा।
लोगों में प्रशासन के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि आए दिन इस मार्ग पर इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर निगम उचित कार्रवाई करे। सवारियों को बार-बार हो रही दिक्कत को देखते हुए लोगों ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।