बैजनाथ : पुलिस स्टेशन बीड़ का शुभारंभ, चार पंचायतें शामिल, इस नंबर पर करें संपर्क
ewn24news choice of himachal 02 Sep,2023 5:11 am
सीपीएस किशोरी लाल ने किया उद्घाटन
बैजनाथ। हिमाचल के कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत नया पुलिस स्टेशन खुला है। मुख्य संसदीय सचिव कृषि एवं पशुपालन, किशोरी लाल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के बीड़ में पुलिस थाने का शुभारंभ किया।
इस पुलिस थाने के अधीन बीड़, चौगान, क्योर और गुनेहड़ पंचायतें आएंगी। इन पंचायत के लोग पुलिस स्टेशन बीड़ के फोन नंबर 01894268100 पर संपर्क कर सकते हैं। बीड़ पहले पुलिस चौकी थी।
लोगों को संबोधित करते हुए सीपीएस ने कहा कि पुलिस चौकी को स्तरोन्नत करने की मांग बहुत समय से आ रही थी। उन्होंने कहा कि बीड-बिलिंग घाटी की पहचान अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में है और हर वर्ष लाखों की संख्या में देशी तथा विदेशी पर्यटक इस मनोरम घाटी को निहारने आते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लगभग वर्ष भर यहां पैराग्लाइडिंग गतिविधियां के आयोजन होता रहता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं देशी विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए लोगों की मांग पर पुलिस चौकी बीड़ को पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट करते हुए बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के लोगों को बधाई दी।
इससे पहले एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस पुलिस थाने के अधीन चार पंचायतें शामिल हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि अभी इस थाने के लिए 10 पद स्वीकृत किए गए हैं और थाने के लिए वाहन भी स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और लोगों का मधुर रिश्ता बने इसके लिए समय-समय पर पुलिस अधिकारी लोगों से संवाद स्थापित करें।