पालमपुर में परिवार पर डंडे और दराट से हमला : 4 घायल-दूसरे पक्ष को भी आई चोटें
ewn24news choice of himachal 27 Apr,2024 4:19 pm
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में एक पक्ष के बाप और बेटे ने एक परिवार के चार सदस्यों पर डंडे और दराट से हमला कर दिया।
इसमें चारों लोग घायल हुए हैं। दो लोगों को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है। पुलिस ने दूसरे पक्ष से बाप और बेटे को हिरासत में लिया है। दूसरे पक्ष के लोगों को भी सिर पर चोट आई है। इन्होंने भी पुलिस में शिकायत दी है।
बता दें कि पालमपुर में मैंझा गांव में दो पक्षों के बीच लंबे अरसे जमीनी विवाद चला था। मामला कोर्ट में था। कोर्ट ने एक पक्ष के हक में फैसला दिया था। दूसरे पक्ष को इसको लेकर कुछ शिकायत थी।
इसको लेकर ही दोनों पक्षों में गहमा गहमी हुई और मारपीट तक बढ़ गया। एक पक्ष ने दूसरे पर डंडों और दराट से हमला कर दिया। इसमें मदन लाल भाटिया, उनके पिता रत्न चंद, पत्नी संतोष कुमारी और बेटे केशव को इलाज के लिए पालमपुर अस्पताल ले जाया गया।
मामले की सूचना पालमपुर पुलिस स्टेशन में दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। अस्पताल में दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया।
वहीं, दो लोग सिविल अस्पताल पालमपुर में भर्ती हैं। पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल करवाया और बयान दर्ज किए। मामला दर्ज कर इनके ही पड़ोसी हरबंस और उनके बेटे को हिरासत में ले लिया।
परिवार पर हमला करने के आरोपी हरबंस और उनके बेटे को भी सिर पर चोट आई है। इन्होंने भी पुलिस में शिकायत पत्र सौंपा है। पुलिस इनका भी मेडिकल करवाया है और बयान दर्ज किए हैं।
एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि मदन लाल भाटिया की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने बयान दिया है कि वह सुबह सवा सात बजे पूजा रूम में पूजा कर रहे थे।
उन्हें पिता रत्न चंद और पत्नी संतोष कुमारी के साथ लड़ाई का शोर सुनाई दिया। शोर सुनकर वह बाहर गए तो देखा कि उनका पड़ोसी हरबंस और उनका बेटा डंडे और दराट लेकर खड़े थे। उन्होंने उन पर हमला कर दिया।