हिमाचल : ICICI ब्रांच मैनेजर ने किया करोड़ों का घोटाला, म्यूचुअल फंड के पैसे अपने खाते में डाले
ewn24news choice of himachal 12 Jan,2023 1:23 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिमला में ICICI बैंक की कसुम्पटी ब्रांच में लगभग 3 करोड़ का घोटाला हुआ है। ग्राहकों के म्यूचुअल फंड के पैसों को वहां के ब्रांच मैनेजर ने अपने अकाउंट में डाल लिया। शिमला पुलिस ने बैंक की शिकायत पर FIR दर्ज की है। धोखाधड़ी की शिकायत ग्राहक ने ही माल रोड स्थित ICICI बैंक की मुख्य ब्रांच में दी थी।
जानकारी के मुताबिक, शिमला के माल रोड स्थित ICICI के हेड ऑफिस के मैनेजर सुमित डोगरा ने पुलिस को शिकायत दी है कि अरविंद कुमार नामक व्यक्ति उनकी कसुम्पटी ब्रांच का मैनेजर है। उसने बैंक के एक ग्राहक के म्यूचुअल फंड की राशि को बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करने के बजाए अपने अकाउंट में डाल दिया। रिकॉर्ड देखा गया तो उसमें म्यूचुअल फंड के पैसों से जुड़ा रिकॉर्ड नहीं था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, ग्राहक की शिकायत पर बैंक की एक कमेटी ने इस पूरे मामले की जांच की, जिसमें पता लगा कि कसुम्पटी ब्रांच के मैनेजर अरविंद कुमार ने बैंक के नाम पर करीब 3,89,89,582 रुपए की धोखाधड़ी की है। ग्राहकों के पैसों को उसने सीधा ही अपने अकाउंट में डाल दिया, जबकि बैंक अकाउंट में ऐसी कोई रकम आई ही नहीं।
3.89 करोड़ की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाला आरोपी अरविंद कुमार बीते सात सालों से बैंक में सेवारत था। वह हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के परवाणू का मूल निवासी है।
शिमला पुलिस ने केस FIR नंबर 02/23 और IPC की धारा 406, 420 के तहत दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शिमला मोनिका भंटुगरू ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।