हिमाचल : शिक्षकों के 5291 पद भरने को मंजूरी, DM और PET को लेकर भी निर्देश जारी
ewn24news choice of himachal 22 Sep,2023 11:32 am
बैचवाइज और सीधी भर्ती से भरे जाएंगे पद
शिमला। शिक्षक की नौकरी का इंतजार कर रहे युवा तैयार हो जाएं। सरकार ने शिक्षकों के 5291 पद भरने को मंजूरी दे दी है। इसमें टीजीटी आर्ट्स के 1070, टीजीटी नॉन मेडिकल के 776, टीजीटी मेडिकल के 430, शास्त्री के 494 और जेबीटी के 2521 पद शामिल हैं। यह पद सीधी भर्ती और बैचवाइज दोनों से भरे जाएंगे। बैचवाइज भर्ती से टीजीटी के 1,135, जेबीटी के 1250 और शास्त्री के 240 पद भरे जाने हैं। शेष पदों को नए चयन आयोग के माध्यम से भरा जाएगा।
नए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का गठन अक्टूबर तक किए जाने की संभावना है। बैचवाइज भर्ती बिना किसी देरी से शुरू कर दी जाएगी। सचिव शिक्षा ने इस बाबत निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया गया है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी इस संदर्भ में सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, ड्राइंग मास्टर (DM) और पीईटी (PET) के पदों को युक्तिकरण से भरा जाएगा। जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 100 से अधिक होगी, वहां 100 से कम संख्या वाले स्कूलों से शिक्षकों को शिफ्ट किया जाएगा।