हिमाचल विस चुनाव: मतगणना एजेंट को फार्म नंबर-18 पर करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 21 Nov,2022 6:33 pm
निर्वाचन अधिकारी के समक्ष घोषणा करनी होगी
हमीरपुर। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान हो गया है। अब मतगणना का इंतजार है। मतगणना एजेंटों के लिए फार्म नंबर-18 पर आवेदन करना होगा तथा उन्हें निर्वाचन अधिकारी के समक्ष घोषणा करनी होगी। फार्म नंबर-18 किसी भी कार्य दिवस को निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
विधानसभा क्षेत्र-38 हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों एवं उनके एजेंटों को सूचित किया है कि विधानसभा आम चुनाव-2022 की मतगणना के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के कमरा नंबर 308 में मतगणना केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस मतगणना केंद्र पर 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू कर दी जाएगी।
निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों तथा उनके एजेंटों से आग्रह किया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने-अपने मतगणना एजेंटों की नियुक्ति कर दें। उन्होंने बताया कि मतगणना एजेंटों के लिए फार्म नंबर-18 पर आवेदन करना होगा तथा उन्हें निर्वाचन अधिकारी के समक्ष घोषणा करनी होगी। फार्म नंबर-18 किसी भी कार्य दिवस को निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।