HRTC चालक पदों पर भर्ती : विभाग ने तय किए ये नियम, अप्लाई करने से पहले पढ़ें
ewn24news choice of himachal 27 Feb,2023 2:04 pm
160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई आवेदनकर्ता की लंबाई
शिमला । हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में ड्राइवरों के 276 पदों पर भर्ती के लिए नए नियम तय हो गए हैं। आवेदनकर्ता की लंबाई जहां 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है, वहीं ऐसे उम्मीदवार को एंट्री नहीं दी जाएगी, जिन्हें पहले किसी ऑफिस से निष्कासित किया गया हो। इसके अलावा कोर्ट का कोई भी मामला लंबित नहीं होना चाहिए। HRTC प्रबंधन की ओर से इस बार की भर्ती में इन नियमों को शामिल किया गया है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को फिजिकल और मेंटल दोनों तरह के सर्टिफिकेट देने होंगे। भर्ती में पारदर्शिता लाने के लिए HRTC प्रबंधन की ओर से इस तरह के कदम उठाए गए हैं। हालांकि, यह सर्टिफिकेट सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों से लिए जाएंगे, जो सभी तरह के टेस्ट पास कर भर्ती हो चुके होंगे।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये फीस रहेगी। शिमला, मंडी, हमीरपुर, धर्मशाला के ऑफिस में फार्म जमा करवाए जा सकते हैं।
10वीं पास, HTV लाइसेंस, 3 साल का अनुभव जरूरी
HRTC में ड्राइवर बनने के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। भारी वाहन यानि HTV का लाइसेंस होना जरूरी है। इसी तरह किसी भी बड़े वाहन को चलाते हुए 3 साल का अनुभव भी जरूरी है। MD संदीप कुमार ने बताया कि निगम में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 276 पदों पर पर ड्राइवरों की भर्तियां निकली है। इसकी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।
2 साल का कॉन्ट्रैक्ट, 15360 रुपए सैलरी
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में ड्राइवरों का 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा। इसके बाद इन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा। 15360 रुपए मासिक सैलरी दी जाएगी। हिमाचल के किसी भी डिपो में नौकरी जॉइन करनी होगी।
7 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जनजातीय क्षेत्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च रखी है। नियुक्ति के बाद 15 हजार 360 रुपए वेतन मिलेगा। 276 पदों में 98 सामान्य वर्ग, 50 अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति और 28 ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।