एनटीए अप्रैल माह में आयोजित करेगा परीक्षा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 सत्र 2 (Joint Entrance Examination Main 2023 Session 2) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित होगी। 13 और 15 अप्रैल रिजर्व डे होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) (JEE Main) 2023 सत्र 2 के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च होगी। आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 12 मार्च तक रात 11 बजकर 50 मिनट तक होगी।
परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परिणाम की घोषणा की तिथियां निर्धारित समय में जेईई (मुख्य) JEE (Main) पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएंगी।
जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मुख्य 2023 सत्र 1 के लिए परीक्षा शुल्क का आवेदन किया है और सफलतापूर्वक भुगतान किया है और जेईई मुख्य 2023 सत्र के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें सत्र एक में प्रदान किए गए अपने पिछले आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना जरूरी है। वे केवल पेपर, परीक्षा का माध्यम, पात्रता का राज्य कोड, पता प्रमाण(वर्तमान और स्थाई पता) अपलोड करना, सत्र 2 के लिए शहर चुन सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवारों (पहले से पंजीकरण और नया पंजीकरण) को जेईई मुख्य 2023 सत्र 2 के ऑनलाइन आवेदन पत्र के दौरान पता प्रमाण (वर्तमान और स्थाई पता) अपलोड करना जरूरी है। पते के प्रमाण में आधार कार्ड, अधिवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मतदाता आईडी कार्ड आदि हो सकते हैं।
दोनों दस्तावेज एक साथ पीडीएफ फाइल में मिलाकर अपलोड करने हैं। यदि वर्तमान और स्थाई पता सामान हैं तो वही दस्तावेज पर्याप्त होगा। अभ्यर्थियों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं है। एक से अधिक आवेदन संख्या वाले किसी भी अभ्यर्थी को यूएफएम के रूम में माना जाएगा।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/02/jee.pdf"]