चयन परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल को होगा
नई दिल्ली। जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा छठी (6Th) में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। नवोदय विद्यालय समिति ने रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी होगी। अधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन किए जा सकते हैं।
2022-23 के दौरान कक्षा 5 में अध्ययन करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि, सत्र 2022-23 से पहले पांचवीं कक्षा पास करने वाले या साल रिपीट करने वाले उम्मीदवारों को अनुमति नहीं है। इसके अलावा, कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का जन्म 01 मई, 2011 से पहले और 30 अप्रैल, 2013 के बाद का नहीं होना चाहिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल को होगा। परीक्षा सुबह 11:30 बजे होगी। नवोदय विद्यालयों में आवास, ड्रेस और किताबें मुफ्त हैं। विद्यालय विकास निधि के लिए केवल कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों से 600 रुपये प्रति माह की राशि ली जाती है।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/01/JNVST_Advt_23.pdf"]