चंद्र कुमार बोले- मंदिरों के साथ जोड़ी जाएंगी गौशालाएं, टीकाकरण फेल करार
ewn24news choice of himachal 07 Mar,2023 8:36 pm
नूरपुर में मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कही बात
ऋषि महाजन/नूरपुर। पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि गौशालाओं को मंदिरों के साथ जोड़ा जाएगा। इसको लेकर सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अधिकृत कई मंदिर हैं, जिसमें डमटाल मंदिर, मां ज्वालामुखी मंदिर, कांगड़ा माता, माता चिंतपूर्णी मंदिर व बाबा बालक नाथ मंदिर आदि शामिल हैं। मंदिरों के पास काफी जमीन है। इन खाली जमीन पर गौशालाएं खोली जाएंगी। यह बात पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में कही।'
उन्होंने कहा कि पशुओं के टीकाकरण (कृत्रिम गर्भधान) कार्यक्र में बड़ा फेलयर है। टीकाकरण से 90 फीसदी फेलयर है और 10 फीसदी ही सफल रहते हैं। इसके लिए सिमन बैंक आदि को सुदृढ़ करना होगा। इसको लेकर पशु साइंटिस्ट के उनकी बैठकें हुई हैं। चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि उनकी सरकार 10 गारंटियों में से मुख्य गारंटी पुरानी पेंशन लागू कर दी है। महिलाओं को 1500 रुपए भत्ता और युवाओं को एक लाख रोजगार को लेकर भी रिपोर्ट कैबिनेट में सौंप दी है।
पूर्व जयराम सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिना किसी सर्वे, बिना किसी मापदंड आदि के संस्थान खोल दिए। जैसे उनके विधानसभा क्षेत्र कोटला का उदाहरण है। यहां सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भवन पर कॉलेज और आईटीआई का फट्टा लगा दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तीसरा भी लगा देना था पशु औषद्यालय का। उन्होंने कहा कि फट्टे लगाने से कुछ नहीं होता है। संस्थान खोलने के लिए सर्वे होता है और वित्त विभाग की मंजूरी लेनी होती है। कॉलेज खोलना कोई गलत नहीं है। हमने भी खोले थे पर सभी मंजूरी के बाद खोले गए थे। पूर्व भाजपा सरकार ने बिना सिर पैर के संस्थान खोले हैं।