नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन बोले- किसानों को हक दिलाएगी कांग्रेस
ewn24news choice of himachal 16 May,2024 6:46 pm
आघार में आनंद शर्मा के लिए मांगें वोट
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस किसानों को उनका हक दिलाएगी। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में एमएसपी को लेकर कानून बनाने की बात कही है।
साथ ही कृषि के उपकरणों पर किसी भी प्रकार की जीएसटी नहीं लेगी। यह बात अजय महाजन ने नूरपुर क्षेत्र की आघार पंचायत में लोगों को संबोधित करते हुए कही। अजय महाजन कांग्रेस-चंबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के चुनाव प्रचार को लेकर यहां पहुंचे थे।
उन्होंने लोगों से आनंद शर्मा के लिए वोट मांगें और कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताया। इसके अलावा भाजपा की जन विरोधी नीतियों से भी अवगत करवाया।
अजय महाजन ने कहा कि लोग नोटबंदी का वक्त न भूलें। उन्होंने कहा कि बाकी तो ठीक लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने फौज के साथ भी छेड़छाड़ की। अग्निवीर योजना लेकर आ गए। हिमाचल देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है। यहां हर घर से कोई न कोई फौज में है।
भाजपा ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ मजाक किया है। चार साल बाद युवाओं को घर भेज दिया जाएगा। न पेंशन, न कैंटीन आदि की सुविधा का प्रावधान है। अगर कोई युवा नौकरी करते देश के लिए जान दे दे तो शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा। अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को वापस लेकर पुरानी भर्ती को बहाल करने का वादा किया है।