हिमाचल : अग्निवीर ऑनलाइन लिखित परीक्षा 17 से, रोजाना तीन शिफ्टों में होगी
ewn24news choice of himachal 11 Apr,2023 12:43 pm
भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
कांगड़ा/पालमपुर। अग्निवीर ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अग्निवीर ऑनलाइन लिखित परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक रोजाना तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनिष शर्मा (सेना मेडल) ने बताया कि आवेदक भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा से संबंधित निर्देश प्रवेश पत्र पर दिए गए हैं, उन्हें ध्यान से समझें और उनका अनुपालन करें। सभी आवेदक ध्यान दें कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र में निर्धारित स्थान, तिथि और समय पर पहुंचे। परीक्षा सेंटर मे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित हैं।
वहीं, निदेशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एएसनाथ ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी (जेआईए) की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया था उनके प्रवेश पत्र इसी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने प्रवेश पत्र को वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना जेआइए रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र में ही परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय अंकित किया गया है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपने उपयुक्त दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में दिए गए समय से पूर्व पहुंचना होगा।