एनुअल कार्निवाल में स्केटिंग की अलग अलग 6 मनोरंजक स्पर्धाएं हुईं, जिसमें स्केटर्स को फैंसी ड्रेस, एग्जिबिशनल हॉकी मैच, फ्री एंड फैंसी स्पर्धा, ज्वाइंट व्हील, चैन टेग शामिल रहीं। वहीं, टॉर्च लाइट टैटू मशाल के साथ स्केटिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
खेल मंत्री यादविंदर सिंह गोमा ने कहा कि शिमला का आइस स्केटिंग रिंक हिमाचल की ऐतिहासिक धरोहर में से एक है, इसको संजोए रखना सरकार का काम है। युवाओं के लिए भी अपनी प्रतिभा निकालना के लिए यह बेहतरीन मंच है।