डॉ. मिलाप शर्मा को सौंपा टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का अतिरिक्त कार्यभार
ewn24news choice of himachal 31 Mar,2024 12:58 am
शिमला। बालचिकित्सा विभाग के हेड और प्रोफेसर डॉ. मिलाप शर्मा को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा जिला कांगड़ा के प्रिसिंपल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है।
बता दें कि टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. भानू अवस्थी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के चलते डॉ मिलाप शर्मा को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वह आगामी आदेशों तक कार्यभार संभालते रहेंगे।