पौंग बांध घाटी में बड़ा हादसा : शिव मंदिर को जाने वाली ट्रॉली टूटी, दंपती की गई जान
ewn24news choice of himachal 20 May,2024 11:06 am
दो लोग गंभीर रूप से घायल
संसारपुर टैरस। कांगड़ा जिला की पौंग बांध घाटी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्थित शिव मंदिर की लिफ्ट/ट्रॉली टूटने से उसमें सवार एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे में दंपती की मौत हुई है वहीं बेटा घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा रविवार शाम करीब पांच बजे हुआ। पुलिस ने मंदिर कमेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिनेश बहल व उनकी पत्नी सोनिका बहल, बेटा शुभल बहल और एक अन्य व्यक्ति राजबीर पौंग बांध में स्थित शिव मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर जाने के लिए सामान ढोने वाली लिफ्ट या ट्रॉली का इस्तेमाल किया और जब मंदिर के आधे रास्ते तक पहुंचे तो ट्रॉली टूट गई। काफी ऊंचाई तक पहुंचने के कारण ट्रॉली तेजी से नीचे आई और रैंप के टकराने से उसमें सवार चारों लोग नीचे गिर गए।
हादसे में चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दिनेश बहल व उनकी पत्नी सोनिका बहल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, उनका बेटा शुभल बहल और अन्य व्यक्ति राजबीर गंभीर घायल हो गए। घायलों का इलाज प्रणव अस्पताल मुकेरियां में चल रहा है।
सूचना मिलते ही संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज एसआई संजय शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने मंदिर कमेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।