कुल्लू में बड़ा हादसा : शादी में जा रहा था परिवार, खाई में गिरी कार, पांच की मौत
ewn24news choice of himachal 10 Jul,2023 2:27 pm
आनी। कुल्लू जिला में भारी बारिश के बीच निरमंड के केदस में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। हादसा आज सुबह करीब 10 बजे हुआ है।
वेटरनरी फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत कुलदीप अपने परिवार व रिश्तेदारों लोगों के साथ शादी समारोह में जा रहा था। मरने वालों में कुलदीप, उसकी पत्नी वर्षा व पिता हरदयाल और हरदयाल की भतीजी रंजना शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार निरमंड क्षेत्र के केदस सड़क मार्ग पर ओडीधार के पास एक कार 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।
सुबह के समय केदस सड़क मार्ग पर एक मारुति कार (HP 35-4332) रामपुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही गाड़ी पर ओडीधार के पास पहुंची तो धुंध होने के कारण से चालक का नियंत्रण बिगड़ा और कार सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही निरमंड पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हरदयाल निवासी गांव केदस उम्र 65 साल, रंजना पत्नी गणेश नेगी निवासी गांव नोगली तहसील रामपुर उम्र 47 साल, वर्षा पत्नी कुलदीप निवासी गांव केदस, नारायण शर्मा गांव नावा निरमंड उम्र 70 साल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं कुलदीप पुत्र हरदयाल निवासी गांव केदस ने निरमंड अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हादसे को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा, "जिला कुल्लू के निरमंड में खराब मौसम के कारण एक वाहन दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।
हमने स्थानीय प्रशासन को दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहयोग और फौरी राहत जारी करने के निर्देश दिए है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।"