ABVP की मांग, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम शीघ्र हों घोषित
ewn24news choice of himachal 30 Dec,2022 6:56 pm
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन
शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)एचपीयू इकाई ने विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग की है। साथ ही आरएमई (RME) व परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि को बढ़ाने को भी आवाज बुलंद की है। स्नातकोत्तर पुनर्मूल्यांकन के परिणाम शीघ्र घोषित करने और विश्वविद्यालय की मूल्यांकन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने की भी मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)एचपीयू इकाई ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।
इकाई अध्यक्ष करण भटनागर ने कहा कि एक तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा के बाद 40 दिन के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित करने के दावे करता है। पर पिछले 4 माह से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। विद्यार्थी परिषद परीक्षा नियंत्रक से यह मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए जाएं और हजारों छात्रों को राहत प्रदान की जाए।
इकाई अध्यक्ष करण भटनागर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बड़ी संख्या में छात्र अनुत्तीर्ण पाए जाते हैं, लेकिन उसके बाद भी पुनमूल्यांकन के परिणाम घोषित नहीं किए जाते हैं। इसकी वजह से आज का छात्र मानसिक पीड़ा से जूझ रहा है। विद्यार्थी परिषद में मांग करती है कि पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किया जाए।