मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का शिमला में विरोध, सड़कों पर उतरे 'आप' कार्यकर्ता
ewn24news choice of himachal 27 Feb,2023 3:09 pm
केंद्र सरकार पर लगाए तानाशाही के आरोप
शिमला। दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है। गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा आज देशभर में भाजपा मुख्यालयों के बाहर धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मनीष सिसोदिया को निर्दोष करार देते हुए केंद्र सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाए।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ईमानदार लोगों को तंग करने का काम कर रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई है और गरीब बच्चों के सपने पूरे करने के लिए सिसोदिया काम कर रहे हैं।
देशभर में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता को बढ़ता देख केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके ईमानदार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करवा रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भी भाजपा की हार हुई है जिसकी बौखलाहट में आम आदमी पार्टी के नेताओं को तंग किया जा रहा है जिसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसी के विरोध में आज देश भर में पार्टी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रही है।