मंडी : मलबा हटा रही JCB मशीन पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे लोग
ewn24news choice of himachal 18 Jul,2023 12:33 am
6 मील के पास हुआ हादसा, लोगों ने भाग कर बचाई जान
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सोमवार को भारी लैंडस्लाइड हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर 6 मील के पास मलबा हटा रही JCB मशीन पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरे। यहां काम कर रहे JCB मशीन ऑपरेटर और वहां काम कर रहे अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
ये लोग अगर जरा सी देर करते तो बड़े हादसे का शिकार हो सकते थे। भारी लैंडस्लाइड के साथ ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर आवाजाही के लिए बंद हो गया है। अब ये मलबा हटाने के लिए दूसरी मशीन मंगवाई गई है।
ताजा जानकारी के अनुसार कुल्लू-वाया-बजौरा-कमांद-मण्डी मार्ग छोटी गाड़ियों के लिए खुला है लेकिन बीच-बीच में अचानक से यातायात के लिए बंद भी हो रहा है ।
जिला कुल्लू में डुखरा, छनीखोड़ व शारनी में यातायात मार्ग बंद है । कुल्लू पुलिस सभी से अपील करती है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें । अपना और अपनों का ध्यान रखें । नदी-नालों के पास जाने से परहेज करें और सुरक्षित रहें ।