चंबा: रात से घर नहीं लौटा था व्यक्ति, नदी में गिरी मिली कार-गई जान
ewn24news choice of himachal 24 May,2023 1:18 pm
भरमौर में लाहल कंध के पास हुआ हादसा
भरमौर।हिमाचल के चंबा-भरमौर सड़क मार्ग पर कार के बुढ्ढल नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भरमौर अस्पताल ले जाया गया है। व्यक्ति भरमौर हेलीपैड के पास दुकान करता था और एलआईसी व पोस्ट ऑफिस एजेंट के रूप में भी कार्य करता था।
बता दें कि चंबा-भरमौर मार्ग पर लाहल कंध (खड़ामुख) के पास आज सुबह एक कार बुढ्ढल नदी में गिरी मिली। कार के नदी में गिरे होने की सूचना पुलिस स्टेशन भरमौर में दी गई। सूचना मिलने के बाद भरमौर पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और कार को नदी से निकालने का कार्य शुरू किया।
हादसे में सुभाष कुमार निवासी मलकौता की मौत हुई है। व्यक्ति मंगलवार से घर नहीं लौटा था। बताया जा रहा है कि सुभाष कुमार किसी कार्य के लिए खड़ामुख की तरफ गया था। रात को लौटते वक्त कार अनियंत्रित होकर बुढ्ढल नदी में जा गिरी। जब वह रात को घर नहीं लौटा तो हादसे का पता चला।
गौरतलब है कि जहां हादसा हुआ है, वहां पर काफी खतरनाक स्पॉट है। यहां पर बुढ्ढल में काफी गहरी खाई है। सड़क से खाई की तरफ देखना भी मुश्किल है। यहां पर पहले भी हादसे हुए हैं। काफी साल पहले यहां पर एक बस भी गिरी थी।