शिमला। विकास खण्ड मशोबरा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान पर ग्रामीण संगठन ( VO) व कलस्टर स्तरीय संघ ( सी एल एफ) स्वयं सहायता समूहों के लिए कम्पीटीशन का आयोजन किया गया।
इसमें वेस्ट मटेरियल से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने तरह-तरह वस्तुएं बनाई। ग्राम पंचायत भट्टाकुफर की (सी एल एफ ) स्वयं सहायता समूह ने वेस्ट प्लास्टिक पार्क बना कर प्रथम स्थान हासिल करके सबका दिल जीत लिया।
कलस्टर स्तरीय संघ ( CLF) की प्रधान रीना ठाकुर व सचिव ज्योति राणा ने उन्हें प्रथम स्थान पर नवाजने के लिए अधिकारियों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि हम इस स्वच्छता अभियान से पूरे प्रदेश के लोगों को जागरूक करेंगे।