राजगढ़। देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने सनोरा (नोहरी) के गायत्री पब्लिक स्कूल के वार्षिक वितरण समारोह और सेर जगास में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
गायत्री पब्लिक स्कूल के वार्षिक वितरण समारोह में उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा का होना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने स्कूल प्रबंधक का इस खूबसूरत आयोजन और उन्हें निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद किया और स्कूल के बच्चों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11000 रुपए की राशि प्रदान की।
इसके बाद विनय भगनाल ने सेर जगास में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि आए दिन युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहा है उसे रोकने के लिए इस तरह के खेलों का होना अति आवश्यक है।
समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए। उन्होंने इस कार्य के लिए खेल आयोजकों की सराहना की और अपनी एछीक निधि से 11000 रुपए इस क्रिकेट आयोजन के लिए प्रदान किए।
इस उपलक्ष पर उनके साथ प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मनीष भगनाल, जयप्रकाश, सुनील, कपिल, अरुण, नीरज, मनोज, संजय, रोहित आदि लोग शामिल रहे।