हिमाचल: अप्रैल तक पहुंचे 55 लाख पर्यटक, इस बार रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद
ewn24news choice of himachal 11 May,2023 2:15 pm
शिमला में वीकेंड पर एक दिन में 17 हजार वाहन पहुंच रहे
शिमला। मई माह शुरू हो चुका है, लेकिन हिमाचल में मौसम की बेरूखी के चलते पर्यटन क्षेत्र उबर नहीं पा रहा है। कोरोना के बाद इस साल हिमाचल में रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक उम्मीद के मुताबिक पर्यटक नहीं पहुंच पाए हैं। प्रदेश में हर साल लगभग 1 करोड़ 70-80 लाख पर्यटक आते हैं। कोविड के चलते बीते वर्ष में पर्यटकों की संख्या कम रही। पिछले वर्ष कोविड से थोड़ा उबरे पर्यटन क्षेत्र के चलते हिमाचल में एक करोड़ 51 लाख पर्यटक पहुंचे।
हिमाचल पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि हिमाचल में 30 अप्रैल तक 55 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। गर्मियां बढ़ने से इस संख्या में और अधिक इज़ाफा होगा। जून माह के लिए 40 से 45 फीसदी होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। उम्मीद है कि इस बार पर्यटन सीजन पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।
कोरोना के बाद से विदेशी पर्यटकों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। इस साल अप्रैल माह तक मात्र 11 हजार विदेशी पर्यटक ही हिमाचल पहुंचे हैं। हालांकि शिमला में वीकेंड पर एक दिन में 17 हजार से ज्यादा वाहन पहुंच रहे हैं।