हिमाचल में 45 सड़कों पर थमे हैं पहिए, किस जिला में कितनी बंद-पढ़ें
ewn24news choice of himachal 23 Apr,2023 6:26 pm
बारिश और बर्फबारी के चलते ठप हैं सड़कें
शिमला। हिमाचल में बारिश व बर्फबारी के चलते बंद दो नेशनल हाईवे सहित 45 सड़कें बंद हैं। इसमें लाहौल स्पीति में 30 सड़कें बंद हैं। सब डिवीजन लाहौल व उदयपुर में 13-13 और स्पीति में चार रोड क्लोज हैं।
नेशनल हाईवे 505 लोसर से छोटा दारा और नेशनल हाईवे 03 दारचा से सरचू बंद है। शिमला में एक, कुल्लू में 7, चंबा, कांगड़ा में दो-दो और किन्नौर में एक सड़क अवरुद्ध है।
इसके अलावा 83 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। लाहौल स्पीति और कुल्लू में 29-29, चंबा जिला में 25 ट्रांसफार्मर प्रभावित हैं। हिमाचल में 50 पेयजल योजनाएं ठप हैं। लाहौल स्पीति में 49 व चंबा में एक प्रभावित है।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/04/MORNING-PUBLIC-UTILITY-REPORT-ON-DATED-23.04.2023.pdf" title="MORNING PUBLIC UTILITY REPORT ON DATED 23.04.2023"]