हिमाचल में कोरोना के 420 केस : 100 साल बुजुर्ग सहित दो ने तोड़ा दम
ewn24news choice of himachal 11 Apr,2023 9:29 pm
प्रदेश में आज 317 ठीक हुए, 1863 एक्टिव मामले
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 420 मामले हैं। वहीं, 317 ठीक हुए हैं। आज दो कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है। कुल्लू में 81 साल की महिला और ऊना में 100 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। हिमाचल में अभी 1863 एक्टिव मामले हैं। अब तक 4206 कोरोना संक्रमित की जान गई है।
कांगड़ा जिला में 151, मंडी में 89, हमीरपुर में 43, बिलासपुर में 32, सिरमौर में 25, कुल्लू में 19, शिमला में 16, चंबा में 13, सोलन में 12, ऊना में 10, किन्नौर व लाहौल स्पीति में 5-5 मामले आए हैं।
हमीरपुर में 78, कांगड़ा में 67, मंडी में 55, बिलासपुर, सिरमौर में 23-23, सोलन में 21, शिमला में 16, कुल्लू में 13, चंबा में 11, लाहौल स्पीति और ऊना में 4-4, किन्नौर में दो ठीक हुए हैं।
कांगड़ा जिला में 476, मंडी में 349, हमीरपुर में 279, बिलासपुर में 152, शिमला में 136, सिरमौर में 114, सोलन में 108, चंबा में 73, कुल्लू में 65, ऊना में 61, किन्नौर में 29 और लाहौल स्पीति में 21 एक्टिव केस हैं।