हिमाचल हाईकोर्ट में भरे जाएंगे 40 पद, क्लर्क के 15 पदों पर होगी भर्ती
ewn24news choice of himachal 01 Sep,2023 2:43 pm
30 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में भर्ती निकली है। हाईकोर्ट में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 40 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं।
हाईकोर्ट की ओर से विज्ञापित किए पदों में स्टेनोग्राफर के 5 पद (अनारक्षित), अनुवाद-हिंदी 2 पद (अनारक्षित), अनुवादक उर्दू और पंजाबी 1-1 पद (अनारक्षित), सहायक प्रोग्रामर (अनुसूचित जाति) का एक पद अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। क्लर्क/प्रूफ रीडर के 15 पद रेगुलर भरे जाएंगे। इनमें अनारक्षित- 4, अनुसूचित जाति-3, अनुसूचित जनजाति-3, ईडब्लयूएस-3 और विकलांग के लिए 2 पद हैं।
वहीं, 6 पद चालक के गए हैं। चतुर्थ श्रेणी में सफाई कर्मचारी के 4 और माली के 5 पद भरे जाने हैं। उम्मीदवार की आयु 31 अगस्त को 18 वर्ष से कम या 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार छूट मिलेगी।
आवेदन https.//www.hphcrecruitment.in पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हाईकोर्ट की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।