शिमला के 16 मील में 4 मंजिला भवन गिरा, धामी कॉलेज को भी खतरा-देखें वीडियो
ewn24news choice of himachal 20 Jan,2024 3:10 pm
दरारें आने के चलते पहले ही खाली करवा ली थी बिल्डिंग
शिमला। न बारिश और न तूफान शिमला में एक चार मंजिला भवन धराशाही हो गया। मामला शिमला ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत घंडल के तहत डिग्री कॉलेज 16 मील के पास नेशनल हाईवे का है। बताया जा रहा है कि धामी 16 मील में प्लॉट की कटिंग की जा रही थी।
इसके बिल्कुल साथ की एक चार मंजिला बिल्डिंग गिर गई। यहां लॉ कॉलेज के छात्र रहते थे और दरारों आने के चलते इस इमारत को एक हफ्ता पहले ही खाली करवा दिया गया था।
नेशनल हाईवे पर पहाड़ी की तरफ बने चार मंजिला भवन के गिरने से धामी कॉलेज की बिल्डिंग को भी खतरा पैदा हो गया। कॉलेज की सड़क में भी दरारें आ गई हैं। भवन गिरने के दौरान नेशनल हाईवे पर भी वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था।
फिर वन वे ट्रैफिक चलाई गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौके पर पहुंचे। गनीमत है कि किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।