शिमला: ATM चोरी कर उड़ाए 2 लाख 40 हजार रुपए-आरोपी की हुई पहचान
ewn24news choice of himachal 20 Feb,2023 1:34 pm
गांव डयांगल तहसील सुन्नी की रहने वाली है महिला
शिमला। अगर आप एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। एटीएम पर या एटीएम डालने वाले कवर में कभी भी पिन लिखकर न रखें। ऐसी की गलती शिमला में एक महिला ने की और उसे लाखों रुपए का चुना लग गया। महिला के खाते से करीब 2 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए गए।
पीड़ित महिला गांव डयांगल तहसील सुन्नी जिला शिमला की रहने वाली है। आरोपी युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है। युवक भी सुन्नी क्षेत्र का ही रहने वाला है और अभी फरार है। आरोपी ने एटीएम चुराकर करीब पांच ट्रांजेक्शन में पैसे निकाले हैं।
बता दें कि डयांगल तहसील सुन्नी जिला शिमला की महिला ने पिन एटीएम के पीछे ही लिखा था। महिला एटीएम का इस्तेमाल कम करती थी। महिला के पति की दुकान है और एटीएम महिला के पति के पास था। उसने एटीएम को बैग में रखा था।
आरोपी युवक ने मौका देखकर एटीएम को चुरा लिया और एटीएम के पीछे लिखे पिन से करीब पांच ट्रांजेक्शन से दो लाख 40 हजार की राशि निकाल ली। जब महिला को खाते से राशि निकलने का पता चला तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई। मामले की शिकायत महिला ने ढली पुलिस थाना में दर्ज करवाई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में एक युवक की संलिप्तता सामने आई। युवक सुन्नी क्षेत्र का निवासी है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।