लाहौल-स्पीति : दरेड़-मडग्रां नाला में हिमस्खलन, अचानक आई बाढ़-100 लोग फंसे
ewn24news choice of himachal 11 May,2023 4:50 am
पुलिस थाना उदयपुर की टीम ने किया रेस्क्यू
केलांग। लाहौल-स्पीति पुलिस ने एक बार फिर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए हिमस्खलन और भारी बाढ़ के कारण फंसे करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया है। पुलिस टीम ने फंसे वाहनों को भी निकाला।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर दरेड़ नाला और मडग्रां नाला में अचानक हिमस्खलन और भारी बाढ़ आ गई। इसके चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गई। दोनों तरफ से सड़क बंद हो जाने के कारण करीब 100 लोग व वाहन बीच में फंस गए।
सूचना मिलने पर पुलिस थाना उदयपुर से एसएचओ मुकुल शर्मा की अगुवाई में एचएचसी (HHC) हंसराज, एलएचसी (LHC) राजेश , आरक्षी सतपाल, आरक्षी रोहित व एसपीओ (SPO) अनिल रेस्क्यू के लिए मौका पर रवाना हुए। मौका पर पहुंच कर पुलिस टीम ने अपने साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए लोगों तथा वाहनों को रेस्क्यू किया। लाहौल-स्पीति पुलिस सदैव लोगों की सहायता में तत्पर है।