हरिपुर से धर्मशाला इलेक्ट्रिक बस का बासा में स्वागत, ड्राइवर-कंडक्टर नवाजे
ewn24 news choice of himachal 19 Jun,2023 4:12 pm
सुबह साढ़े 7 बजे हरिपुर बस अड्डे से धर्मशाला के लिए हुई रवाना
हरिपुर।देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर से धर्मशाला वाया टांडा एचआरटीसी इलेक्ट्रिक बस सोमवार से दौड़ी। बस सुबह साढ़े सात बजे हरिपुर बस स्टैंड से धर्मशाला के लिए निकली। हरिपुर के साथ लगती पंचायत भटेहड बासा में ग्रामीणों तथा पंचायत सदस्यों ने वार्ड 2 में बस का जोरदार स्वागत किया। बस के आने की खुशी में लोग सुबह ही सारे काम धंधे छोड़ कर बस के स्वागत को सड़क कर इकट्ठा हो गए।
लोगों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर गांव के कुछ लोगों को भी सम्मानित किया गया। लोगों ने बस चलाने के लिए सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है ।
बता दें कि हरिपुर- धर्मशाला वाया टांडा इलेक्ट्रिक बस को रविवार को देर शाम धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने पुलिस ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस रात करीब 10 बजे के आसपास हरिपुर पहुंची। सुबह हरिपुर बस स्टैंड से धर्मशाला के लिए निकली।
इलेक्ट्रि बस की टाइमिंग की बात करें तो बस सुबह साढ़े 7 बजे हरिपुर बस अड्डे से रवाना होगी। 9 बजे टांडा पहुंचेगी और धर्मशाला पहुंचने का टाइम 10 बजे है। दोपहर बाद 3 बजकर 40 मिनट पर बस धर्मशाला से हरिपुर के लिए निकलेगी। टांडा से 4 बजकर 50 मिनट तो कांगड़ा से 5 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। रात सात बजे हरिपुर पहुंचेगी। रात को इलेक्ट्रि बस हरिपुर में रुकेगी। किराए की बात करें तो धर्मशाला से हरिपुर के करीब 146 और टांडा से हरिपुर करीब 90 रुपए किराया लगेगा।