शिमला शहर में दौड़ी 20 नई इलेक्ट्रिक बसें, सीएम ने दिखाई हरी झंडी
ewn24 news choice of himachal 19 Jun,2023 9:51 am
शिमला। शिमला शहर को आज 20 नई इलेक्ट्रिक बसें मिल गई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को चौड़ा मैदान से 20 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। इसके बाद ये बसें रूटों पर चलनी शुरू हो जाएंगी। नई बसों के बेड़े में शामिल होने के बाद शिमला में कुल 70 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं।
निगम प्रबंधन ने बसों को रूटों पर चलाने की पूरी तैयारी कर दी है। निगम प्रबंधन के अनुसार ये नई बसें शिमला शहर व शहर के 30 से 40 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी। इन बसों को डीजल की चल रही पुरानी हो चुकी बसों से रिप्लेस किया जाएगा।
शहर में नई 20 इलेक्ट्रिक बसों के चलने से यात्रियों को पुरानी बार-बार खराब हो रही बसों से भी छुटकारा मिलेगा। यात्रियों को बिना ध्वनि प्रदूषण और आरामदायक सीटों वाली बसों की सुविधा मिलेगी।
शिमला शहर में इलैक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर निगम प्रबंधन द्वारा इलैक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन बनाए हैं। इसमें पुराना बस स्टैंड, आईएसबीटी में पहले ही इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हैं। इसके अतिरिक्त निगम अब ढली व ठियोग में भी फास्ट इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन तैयार कर रहा है।
इन चार्जिंग स्टेशनों की खासियत यह होगी कि इन चार्जिंग स्टेशनों में पहले की तुलना अधिक तेजी से बसें चार्ज होंगी और रूटों पर चलेंगी। इसके अतिरिक्त टूटीकंडी में भी नया चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की तैयारी निगम कर रहा है।