कुल्लू : स्ट्रीट लाइट लगाते हुए फिसला पोल, करंट लगने से कर्मचारी की मौत
ewn24news choice of himachal 20 Mar,2023 2:23 pm
कुल्लू। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में एक कंपनी के कर्मचारी की करंट लगने से जान चली गई। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में साडा के तहत स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य चल रहा है और इस कार्य को SS सोलार प्राइवेट कंपनी कर रही है।
इसी दौरान स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कंपनी के कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे। अचानक मजदूरों और कर्मचारियों के हाथ से यह पोल फिसलकर साथ से गुजर रही बिजली की तारों पर जा गिरा, जिससे कंपनी के एक कर्मचारी को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक 23 वर्षीय रूप सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी मुराहग जिला मंडी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।