सुभाष चौहान/चंबापत्तन। कांगड़ा जिला के रक्कड़ उपमंडल में स्थित काली नाथ कालेश्वर महादेव मंदिर (शनि कुटिया कालेश्वर) में शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों के लिए मीठे व ठंडे पानी की छबील भी लगाई गई।
छबील लगाने वाले कुलदीप कुमार ने बताया कि कालेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जिंतेद्र शर्मा और पंडित प्यार चंद करीब करीब 5-6 साल से हर साल इस विशाल भंडारे और छबील का आयोजन कर रहे हैं।
पंडित जिंतेद्र शर्मा और पंडित प्यार चंद शनि देव के भक्त है और उन्ही के नाम से हर साल लोगों की सेवा में भंडारे का आयोजन करते हैं। उन्होंने लोगों को विशाल भंडारे के लिए आमंत्रित भी किया।