पंडोह। हिमाचल के मंडी जिला के पंडोह के साथ लगते स्योगी में डंपर के टायर चोरी होने का मामला सामने आया है। नेशनल हाईवे के किनारे खड़े डंपर के टायरों को चोरों ने रिम सहित उड़ा लिया।
डंपर पंडोह स्थित संतोष ट्रेवर्ल्स फर्म का है और इन्हें अकसर यहीं पर ही खड़ा किया जाता है। फर्म की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि बीती 3 सितंबर को जब गाड़ियों की चेकिंग की गई तो सभी टायर मौजूद थे।
शुक्रवार को जब एक ड्राइवर गाड़ियों के पास पहुंचा तो पाया कि एचपी 65 6394 के पीछे के दो टायर रिम सहित चुरा लिए गए हैं। डंपर को पत्थरों पर खड़ा किया गया था।
मामले की सूचना पुलिस चौकी पंडोह में दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि टायर चुराए जाने की शिकयात पंडोह पुलिस चौकी के पास आई है और उस पर कार्रवाई की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि पंडोह में टायर चुराने की यह कोई नई वारदात नहीं है। यहां टायर और अन्य चोरी के मामले पहले भी आ चुके हैं। हालांकि, क्षेत्र में किसी डंपर के भारी भरकम टायर चोरी का यह पहला मामला है।
यह टायर इतने भारी होते हैं कि इन्हें एक व्यक्ति उठा नहीं सकता है। एक टायर को खोलने और उसे किसी बड़े वाहन में ले जाने के लिए अन्य लोगों की भी जरूरत होती है। लोगों ने मांग उठाई है कि पंडोह में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए और चोरों के इस गिरोह को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।