शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला रिज से हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन द्वारा हिमाचल टूरिज्म, हिट्रिक्स टायर्ज और हिमाचल प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित एमटीबी हिमालया साइकिल रेस के 12वें संस्करण को झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रेस ‘प्रोलॉग-हेरिटेज राइड (रिज-आईआईएएस-रिज), कुफरी-चायल (एक्ससीएम), शिमला-समर हिल-पोटर्ज हिल (एक्ससीओ) मार्ग से होते हुए 18 मई, 2025 को संपन्न होगी। इस प्रतियोगिता में देश भर से 100 से अधिक साइकिल सवार हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें राष्ट्रीय चैंपियन और विश्व स्तरीय साइकलिस्ट भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन राज्य की समृद्ध परंपरा, विरासत और संस्कृति को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में साइकलिंग का बड़ा महत्त्व है। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह एक स्वच्छ, प्रदूषण रहित, मोटर चालक रहित परिवहन का साधन भी है।
इसके अलावा यह रोमांच, फिटनेस और खेल गतिविधियों का एक बेहतरीन माध्यम है। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर साइकलिंग ट्रैक की पहचान की जा रही है, जिनमें से कुछ शिमला में भी बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शिमला में 37 करोड़ रुपये की लागत से एक आइस्केटिंग रिंक बनाया जा रहा है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा शिमला के सर्कुलर रोड को चौड़ा किया जा रहा है, जिससे शहर में यातायात की समस्या को दूर करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर विश्व चैंपियन लक्ष्य जांगीड़ और आर्मी बैंड ने साइकलिंग शो की शानदान प्रस्तुति दी। हिमालयन एंडवेचर स्पोर्ट्स एण्ड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित सूद ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और इस आयोजन के शुभारम्भ के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। विधायक हरीश जनारथा और सुदर्शन बबलू, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, पार्षदगण, हिप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेदव कंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।