हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के रोजमेरी पब्लिक स्कूल हरिपुर ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। स्कूल के छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
स्कूल की छात्रा हर्षानी पुत्री अमित कुमार ने 449, वसुधा पुत्री अंशुल भारद्वाज ने 444, नंदिनी पुत्री कुलदीप कुमार ने 443, ईरा शर्मा पुत्री दीप कुमार ने 438, जिया धीमान पुत्री संजय कुमार ने 437 अंक प्राप्त किए हैं।
श्रेया शर्मा पुत्री रमन कुमार शर्मा ने 434, वंशिका गंगोटिया पुत्री कुलभूषण ने 434, आयुष पुत्र बाबू राम ने 429, पारुष पुत्र राजिंदर सिंह ने 428, शुभम शर्मा पुत्र नवल किशोर ने 420 अंक प्राप्त किए हैं। तेजल पुत्री पवन कुमार ने 419, कनिक पुत्री सुरेश कुमार ने 418, ऋषिका सैनी पुत्री शिव कुमार ने 405 अंक हासिल किए हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक कौंडल , शिक्षकगण एवं स्टाफ ने सभी छात्रों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है। साथ ही माता-पिता के सहयोग और छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय प्रबंधन ने यह भी कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की मार्गदर्शन और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का परिणाम है।