डाडासीबा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के डाडासीबा में महिलाओं को खजूर और चीड़ की पत्तियों से घर के जरूरी और सजावटी सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र, जलवायु प्रूफिंग परियोजना धर्मशाला, मैसर्स हिल टॉप सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड शिमला और मेसर्स रूरल ऑर्गनाइजेशन फॉर इंटरगेल डेवलपमेंट एक्शन शिमला के अंतर्गत दिया गया।
डाडासीबा के कलेहड़ गांव से 30 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं व सामान भी बना रही हैं। हिल टॉप सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड शिमला के निदेशक बलवीर सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व जरूरी सामान बनाकर बेचने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि महिलाएं गांव स्तर पर या नजदीकी बाजारों में भी अपना सामान बेचकर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकती हैं। इस शिविर का मुख्य उदेश्य महिलाओं को आर्थिक रूप सशक्त बनाना है।