शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में यूएमडी मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप रहीं शीनम आजाद ने भेंट की और सौंदर्य प्रतियोगिता के अपने अनुभव साझा किए। शीनम आजाद शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र के चैथला गांव की निवासी हैं।
मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां प्रदेश के युवाओं के लिए प्ररेणा स्रोत बनेंगी।
शीनम आजाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने 10 नवंबर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीता।
शीनम सौंदर्य प्रतियोगिता में उपलब्ध्यिां हासिल करने के साथ-साथ ट्रेवल और रियल इस्टेट क्षेत्र में एक सफल उद्यमी भी हैं। वह एक डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता धर्मपाल आजाद, माता मीरा आजाद और भाई रितेश आजाद को दिया है।
मुख्यमंत्री के साथ भेंट के दौरान शीनम के चाचा आरएल बेक्टा भी उपस्थित रहे।