राधिका ठाकुर/सुंदरनगर। मंडी जिला में सुंदरनगर उपमंडल के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने HRTC बस में सवार एक युवक को पौने पांच किलो चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस थाना कालोनी के थाना प्रभारी जगत राम की अगुवाई में पुलिस टीम ने नरेश चौक पर नाकाबंदी करते हुए एचआरटीसी बस सवार जम्मू-कश्मीर निवासी युवक को चार किलो 702 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
युवक के खिलाफ पुलिस थाना बीएसएल कालोनी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को बीएसएल कालोनी थाना कर्मियों की टीम ने नरेश चौक में नाकाबंदी के दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका।
चेकिंग के दौरान बस में बैठा युवक चमन लाल निवासी पलूरा डाकघर मावा जिला सांबा जम्मू और कश्मीर पुलिस को देख हड़बड़ा गया।
उसके सामान की जांच करने पर सूटकेस से चार किलो 702 ग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है।