शिमला। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक (Kalka-Shimla Track) पर शिमला तक ट्रेन शुरू हो गई है। ट्रेन शिमला पहुंचने से पर्यटकों को काफी राहत मिली है।
मंगलवार को काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे। इससे शिमला रेलवे स्टेशन पर काफी चहलकदमी देखने को मिली।
कालका-शिमला ट्रैक पर सफर ट्रेन का सफर पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। काफी संख्या में पर्यटक कालका से ट्रेन में शिमला की हसीन वादियों का अवलोकन करने पहुंचते हैं।
बता दें कि राजधानी शिमला के समरहिल में रेलवे पुल के गिरने का खतरा बन रहा था। इसके चलते रेलवे ने एहतियात के तौर पर ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया था। अस्थाई पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया था।
पुल की मरम्मत के चलते कालका-शिमला ट्रैक पर तारादेवी, कंडाघाट और बड़ोग तक ट्रेनों की आवाजाही हो रही थी। इसके चलते पर्यटकों को यहां से टैक्सी आदि में शिमला तक का सफर करना पड़ रहा था। पुल को दुरुस्त कर तीन दिन बाद फिर से ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई।
शिमला के समरहिल की शिव बावड़ी में बीते वर्ष बरसात के समय आई आपदा में रेलवे ब्रिज भी ध्वस्त हुआ था, जिसके बाद इस स्थान पर ट्रेनों की आवाजाही के लिए लोहे का अस्थाई पुल बनाया गया था, जिस पर अभी तक ट्रेन चल रही हैं।