चुवाड़ी। हिमाचल के चंबा जिला में चुवाड़ी पुलिस थाना के तहत एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक पर चाकू से वार किए गए हैं। मृतक की पहचान 24 वर्षीय निखिल के रूप में हुई है। निखिल कांगड़ा जिला के नूरपुर का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक निखिल चुवाड़ी में दंगल देखने आया था। घर वापसी के दौरान कुछ युवकों के साथ उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और अन्यों के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में चार युवकों को पकड़ लिया है, जबकि एक युवक फरार है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को निखिल चुवाड़ी में दंगल देखने के लिए आया था। देर रात जब वह घर लौट रहा था तो उसकी अंकू, विनय, अंकित, अतुल और विशाल के साथ चुवाड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पास ओवर टेक को लेकर कहासुनी हो गई।
अंकू, विनय और अंकित भटियात उपमंडल के तहत कामन गांव के निवासी हैं, जबकि अतुल, चुवाड़ी का रहने वाला और विशाल लाहड़ी का निवासी है। आरोप है कि युवकों ने निखिल की कार पर पथराव कर दिया।
इसके बाद निखिल कार में अपने घर की ओर रवाना हो गया, लेकिन लाहड़ू के पास उसकी कार अचानक खराब हो गई। इसके बाद निखिल ने चुवाड़ी में रहने वाले अपने रिश्तेदार को फोन किया और रिश्तेदार ने उसे चुवाड़ी में ही उसके पास रुकने के लिए कहा।
इस बीच आरोपियों ने भी उसे फोन करके बुलाया और जतरून में रेन शेल्टर के पास आरोपी और निखिल मिले। यहां पर निखिल और आरोपियों के बीच खूब झगड़ा हुआ।
इसी बीच आरोपियों ने निखिल पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गए। जख्मी हालत में निखिल वहां से चला गया और फोन पर अपने रिश्तेदार को अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी दी।
इसके बाद उसके रिश्तेदार फौरन वहां आए और निखिल को नूरपुर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालात होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद निखिल को आगे रेफर कर दिया।
गंभीर रूप में घायल निखिल को लेकर रिश्तेदार पठानकोट स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया। इसके बाद रास्ते में ही निखिल ने दम तोड़ दिया।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।