सीएम सुक्खू की घोषणा के तीन दिन बाद 58 परिवारों को मिले 1-1 लाख
ewn24news choice of himachal 16 Jul,2023 10:50 pm
थुनाग में कुल 81 प्रभावित परिवारों को 65.65 लाख वितरित
मंडी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने थुनाग में बाढ़ प्रभावितों को 1-1 लाख रुपये प्रदान करने के अपने वादे को महज 3 दिन में पूरा कर दिया है।
सीएम के निर्देशों पर फौरन अमल करते हुए प्रशासन ने थुनाग में 58 परिवारों को 1-1 लाख प्रदान किए हैं। वहीं आंशिक रूप से प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रुपये दिए गए हैं। इस तरह सीएम के निर्देश के मुताबिक थुनाग में कुल 81 प्रभावित परिवारों को 65.65 लाख वितरित किए गए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने वीरवार को थुनाग के अपने दौरे में बाढ़ प्रभावितों का दुख दर्द साझा करते हुए उन्हें सरकार की ओर से 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने पांव में दर्द के बावजूद बाढ़ के कारण थुनाग बाजार में सड़क पर भर आए मलबे और कीचड़ की परवाह किए बगैर पूरे बाजार का पैदल निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने हर दुकान-मकान को हुई क्षति का जायजा लिया। प्रभावितों से मिलकर बात की, उन्हें हौंसला और हर संभव सहायता का भरोसा देते हुए 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।
डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के समय तक थुनाग में कुल 81 मामले ध्यान में आए थे।
मुख्यमंत्री ने उन्हें तुरंत राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशों की अनुपालन सुनिश्चित की गई है।चौधरी ने कहा कि इसके अलावा भी यदि कोई प्रभावित परिवार या व्यक्ति क्षेत्र से बाहर होने या अन्य कारणों से राहत राशि से वंचित रह गया हो तो वह स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर सकता है। उसे समुचित राहत प्रदान की जाएगी।